play youtube video
Main Hoon Saath Tere
Arijit Singh

ARIJIT SINGH

- Main Hoon Saath Tere Lyrics

[Intro]
आसमाँ सितारों से छलकने लगा
चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा

[Verse 1]
आसमाँ सितारों से छलकने लगा
चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा
रहूँ तेरे यूँ पास मैं, बनूँ तेरा एहसास मैं
यार, जी लूँ आ तेरी हर साँस मैं

[Pre-Chorus]
शाम सा तू ढलता, तू सुबह सा है निकलता
तेरे साए में चलता, मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
[Chorus]
है यही इरादा, तुझे चाहूँ खुद से ज़्यादा
दिल से है ये वादा, मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे

[Instrumental-break]

[Verse 2]
सीने में तेरे प्यार की उड़ती हैं पतंगें
उड़ के यूँ हवा में तेरा मैं आँचल हुआ
ओ, भीगा हूँ तेरे साथ मैं बारिशों में तेरी
बिखरी जो तेरी ज़ुल्फ़ तो मैं बादल हुआ

[Pre-Chorus]
तेरी काली आँखें मेरे ख़्वाब का है दरिया
मैं उतर के इनमें खो गया

[Chorus]
है यही इरादा, तुझे चाहूँ खुद से ज़्यादा
दिल से है ये वादा, मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे

[Instrumental-break]

[Verse 3]
तेरे ही लिए रात भी, दिन भी मैं गुज़ारूँ
सोए तू, तुझे रात-भर मैं देखा करूँ
मुझमें तू कुछ इस तरह से हो गया है शामिल
तेरे बिन चलूँ भीड़ में तो तनहा लगूँ
[Pre-Chorus]
आईना हो कोई, नज़र आए मुझको तू ही
मैं भी तेरा चेहरा हो गया

[Chorus]
है यही इरादा, तुझे चाहूँ खुद से ज़्यादा
दिल से है ये वादा, मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे
मैं हूँ साथ तेरे, मैं हूँ साथ तेरे

Watch Arijit Singh Main Hoon Saath Tere video

Facts about Main Hoon Saath Tere

Who wrote Main Hoon Saath Tere lyrics?


Main Hoon Saath Tere is written by Shakeel Azmi.

When was Main Hoon Saath Tere released?


Main Hoon Saath Tere is first released on October 31, 2017 as part of Arijit Singh's album "The Arijit Singh Collection" which includes 36 tracks in total.

Which genre is Main Hoon Saath Tere?


Main Hoon Saath Tere falls under the genre Bollywood.
Hottest Lyrics with Videos
abe9eabc7f5c48d70daa830219a085e7

check amazon for Main Hoon Saath Tere mp3 download
these lyrics are submitted by itunes3
Songwriter(s): Shakeel Azmi
Record Label(s): 2017 Zee Music Company
Official lyrics by

Rate Main Hoon Saath Tere by Arijit Singh (current rating: 6.67)
12345678910

Meaning to "Main Hoon Saath Tere" song lyrics

captcha
Characters count : / 50
Latest Posts