Total views: 1 time this week / Rating: 6.57/10 [7 votes]Album: Baarish Vibes with Arijit Singh / Original Release Date: 2023-07-07Genre: SoundtrackSong Duration: 4 min 15 sec
मेहरबानी, है तकदीरों की
जो तेरी मेरी राहें यूँ, आ के मिली हैं
है ये कहानी, उन लकीरों की
जो तेरे मेरे हाथों की जुड़ रही हैं
इक रेत का सेहरा हूँ मैं
बारिश की फिज़ा है तू
आधा लिखा एक ख़त हूँ मैं
और ख़त का पता है तू
तू अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए...
ना था मुझे पता
ना थी मुझे ख़बर
के इस कदर करीब आएंगे
भले ही देर से मिलेंगे हम मगर
लिखा के यूँ नसीब लाएंगे
खुशनसीबी, है मेरी आँखों की
जो तेरा सपना रातों को देखती हैं
ख़ुश्मिज़ाजी, है मेरी बाहों की
तेरी हरारत से खुद को सेंकती हैं
मैं रात हूँ और चाँद की
सूरत की तरह है तू
लग के नहीं जो छूटती
आदत की तरह है तू
तू अगर काश समझ पाए...
It is first released on July 07, 2023 as part of Arijit Singh's album "Baarish Vibes with Arijit Singh" which includes 18 tracks in total. This song is the 16th track on this album. ✔️
Which genre is Kaash?
Kaash falls under the genre Soundtrack. ✔️
How long is the song Kaash?
Kaash song length is 4 minutes and 15 seconds.
Hottest Lyrics with Videos
c14911afd8faf96dd9f8687f3fd396bb
check amazon for Kaash mp3 download these lyrics are submitted by itunes3 Songwriter(s): Amitabh Bhattacharya Record Label(s): 2023 Zee Music Company Official lyrics by