ARIJIT SINGH

- Aaj Se Teri Lyrics

आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गईं
आज से मेरा घर तेरा हो गया
आज से तेरी सारी गलियाँ मेरी हो गईं
आज से मेरा घर तेरा हो गया
आज से मेरी सारी ख़ुशियाँ तेरी हो गईं
आज से तेरा ग़म मेरा हो गया

ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया
ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया

तेरे माथे...
तेरे माथे के कुमकुम को मैं तिलक लगा के घूमूँगा
तेरी बाली की छुन-छुन को मैं दिल से लगा के झूमूँगा
मेरी छोटी सी भूलों को तू नदिया में बहा देना
तेरे जूड़े के फूलों को मैं अपनी shirt में पहनूँगा
बस मेरे लिए तू मालपुए कभी-कभी बना देना

आज से मेरी सारी रतियाँ तेरी हो गईं
आज से तेरा दिन मेरा हो गया

ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया

ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया

तू माँगें सर्दी में अमियाँ, जो माँगें गर्मी में मुंगफलियाँ
तू बारिश में अगर कह दे, "जा, मेरे लिए तू धूप खिला"
तो मैं सूरज...
तो मैं सूरज को झटक दूँगा, तो मैं सावन को गटक लूँगा
तो सारे तारों संग चंदा मैं तेरी गोद में रख दूँगा
बस मेरे लिए तू खिल के कभी मुस्कुरा देना
आज से मेरी सारी सदियाँ तेरी हो गईं
आज से तेरा पल मेरा हो गया

ओ, तेरे काँधे का जो तिल है
ओ, तेरे सीने में जो दिल है
ओ, तेरी बिजली का जो bill है
आज से मेरा हो गया

ओ, मेरे ख़्वाबों का अंबर
ओ, मेरी ख़ुशियों का समुंदर
ओ, मेरे PIN code का number
आज से तेरा हो गया

Watch Arijit Singh Aaj Se Teri video

Facts about Aaj Se Teri

✔️

When was Aaj Se Teri released?


Aaj Se Teri is first released on July 07, 2023 as part of Arijit Singh's album "Baarish Vibes with Arijit Singh" which includes 18 tracks in total. This song is the 10th track on this album.
✔️

Which genre is Aaj Se Teri?


Aaj Se Teri falls under the genre Soundtrack.
✔️

How long is the song Aaj Se Teri?


Aaj Se Teri song length is 5 minutes and 12 seconds.
Hottest Lyrics with Videos
84934dcf2825a4913d9940ade1519494

check amazon for Aaj Se Teri mp3 download
these lyrics are submitted by itunes3
Record Label(s): 2023 Zee Music Company
Official lyrics by

Rate Aaj Se Teri by Arijit Singh (current rating: N/A)
12345678910

Meaning to "Aaj Se Teri" song lyrics

captcha
Characters count : / 50
Latest Posts